-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
-कहा, पात्र लाभार्थियों को नहीं मिला लाभ तो पार्टी देगी धरना
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अफसोस जताया है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना उप्र में दम तोड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि यदि पात्र लाभार्थियों के स्मार्ट कार्ड बनवाकर उन्हें तत्काल योजना का लाभ न दिया गया तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में योजना को लागू कराने के लिए व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।
पत्र में कहा गया है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के जीवन में व्यापक बदलाव लाने वाली इस योजना के दायरे में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के उन जॉब कार्डधारकों को लाया गया था जिन्होंने बीते वर्ष कम से कम 15 दिन काम किया हो। प्रदेश में ऐसे जॉब कार्डधारकों की संख्या 30 लाख से अधिक है जबकि महज 28 हजार लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है। योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाकर इसमें स्ट्रीट वेंडर, घरेलू नौकर और रेलवे कुलियों को भी शामिल किया गया था। इस श्रेणी के लोगों की संख्या भी प्रदेश में लाखों में है लेकिन राज्य सरकार ने इसे अब तक प्रदेश में लागू नहीं किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि गरीब व्यक्ति की आमदनी का आधा से ज्यादा हिस्सा बीमारी के इलाज में खर्च हो जाता है। ऐसी स्थिति में योजना के तहत मिलने वाला 30 हजार रुपये का मुफ्त इलाज उन्हें काफी राहत दे सकता है।
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment