किसानों की सुविधा को नि:शुल्क दूरभाष सेवा
जाब्यू, लखनऊ : किसानों को बीजों, रक्षा रसायन, कृषि यंत्र, बखारी उथली बोरिंग व तकनीकी प्रशिक्षण पर मिलने वाले अनुदान संबंधित जानकारी कंट्रोल रूम से नि:शुल्क प्राप्त करने को 1800-180-1551 नम्बर पर टेलीफोन मिलाना होगा।
कृषि मंत्री आनन्द सिंह ने बताया कि वर्ष 2013-14 में उन्नतशील प्रमाणित बीजों पर 900 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान दिया जा रहा है। दलहनी फसलों की प्रमोशनल प्रजातियों पर 3000 रुपये प्रति क्विंटल व फेज आउट प्रजातियों पर 1200 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार तिलहनी फसलों की प्रमोशनल प्रजातियों पर 2000 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान है। इसी क्रम में संकर धान की सभी प्रजातियों पर 1000 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान है।
कृषि मंत्री ने बताया कि जैव उर्वरकों में राइजोबियम, पीएसबी एवं एजोटोबेक्टर के प्रति पैकेट दो रुपये तथा बायोपेस्टीसाइड व बायोएजेण्ट पर 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। किसानों द्वारा कम समय, लागत व कम शारीरिक श्रम से कार्य करने को उन्नतशील कृषि यंत्र व नई तकनीक पर भी अनुदान उपलब्ध है। ट्रैक्टर, पावर टिलर, जीरो टिल, पावर थ्रेसर, विनोइंग फैन, स्प्रेयर, सीड ड्रिल पर 2000 से 45000 रुपये तक अनुदान दिया जा रहा है। अनाज भण्डारण को बखारी भी 50 प्रतिशत का अनुदान पर मिल रही है। इसी तरह उथली बोरिंग के लिए 7000 रुपये का अनुदान किसानों का दिया जा रहा है।
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment