102 नम्बर की एंब्युलेंस सेवा मंजूर: प्रदेश में निजी क्षेत्र के जरिए 102 नम्बर के एंब्युलेंस सेवा चलाई जाएगी। यह सेवा प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत इस सेवा के जरिए गर्भवती महिलाओं एवं बीमार शिशुओं को निकटतम स्वास्थ्य इकाई पर पहुंचाया जाएगा। इसे सेवा में1972 एंब्युलेंस वाहन प्रयोग में लाए जाएंगे। इस परियोजना का क्रियान्वयन निदेशक परिवार कल्याण के स्तर से होगा।
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment