लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में आमूल-चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोटेदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की उठान की सूचना लोगों को एसएमएस के माध्यम से दी जाए। एसएमएस में वाहन का नंबर भी सूचित किया जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने की दृष्टि से ढुलाई वाले वाहनों के लिए हरा रंग निर्धारित किया जाए। उन्होने कहा कि इससे जनता को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लगे वाहनों को पहचानने में आसानी होगी और रास्ते में होने वाली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लग सकेगा। उन्होने आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाहनों के चयन के लिए खुली एवं पारदर्शी प्रक्त्रिया अपनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा है कि गरीबों को विभिन्न खाद्यान्नों तथा आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध एवं समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस प्रणाली में सुधार अत्यंत जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने पीडीएस सिस्टम में बदलाव जरूरत की मंगलवार को आपूर्ति प्रणाली पर दिए गए प्रस्तुतिकरण को देखने के बाद महसूस किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हितों के प्रति कटिबद्ध है और गरीबों से जुड़ी इस प्रणाली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने लाभार्थियों के समुचित चिन्हीकरण, संदिग्ध राशन कार्डो की पहचान करने व उनका निरस्तीकरण और पात्र तथा निराश्रित लोगों को सुविधा से जोड़ने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे केरोसिन इत्यादि की उठान समय पर हो तथा गरीबों में इनका वितरण भी समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
बढ़ेगा कोटेदारों का कमीशन
मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी रोकने की दृष्टि से कोटेदारों की कमीशन बढ़ाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने पीडीएस में हर स्तर पर आइटी के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके उपयोग से इस प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं चुस्त-दुरुस्त किया जा सकता है।
वर्तमान में पीडीएस के तहत विभिन्न श्रेणियों में 4.41 करोड़ कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह, मुख्यमंत्री के परामर्शी आमोद कुमार के अलावा खाद्य एवं रसद विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment