मिड डे मील पर 1800 करोड़ खर्च करेगी यूपी सरकार
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अक्षय पात्र संस्था के आधुनिक रसोईघर के शिलान्यास अखिलेश यादव ने किया। मिड डे मील योजना के अंतर्गत इस योजना के लिए मुख्यमंत्री ने मध्याह्न भोजन के लिए 1800 करोड़ का बजट देने का आश्वासन दिया।
इससे लगभग 4.34 लाख रसोइये लाभान्वित होंगे। बर्तन और रसोई उपकरणों के लिए 5000 रूपये प्रति विद्यालय की दर से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि होगी, ड्राप आउट में कमी, स्वास्थ्य व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, सामाजिक सौहार्द और एकता की भावना में विकास संभव हो सकेगा। साथ ही उन्होंने एक जुलाई से प्राथमिक स्तर पर रु. 3.34 प्रति छात्र व माध्यमिक स्तर पर रु. 5 प्रति छात्र प्रति दिन कर दर से भोजन भत्ते में इजाफा किया है। रसोइये का मानदेय हजार से 1500 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्कूली बच्चों का अगर पेट भरा नहीं होगा तो पढ़ाया हुआ कुछ भी समझ नहीं आएगा। बच्चे समाज की नींव हैं, अगर नींव अच्छी होगी तो भविष्य अच्छा ही होगा। आने वाले दिनों में प्रदेश कई आंकड़ों के मामले में अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ देगा।
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment