-राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की जारी की अधिसूचना
-नामांकन 17 को, मतों की गणना 30 जुलाई को
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : पंचायतों के विभिन्न रिक्त पदों के लिए 28 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। नामांकन 17 जुलाई को जबकि मतों की गणना 30 जुलाई को होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों के रिक्त पदों को भरने के लिए 17 जुलाई से उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। 17 को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 जुलाई को जबकि नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 19 जुलाई को होगा। मतदान 28 जुलाई को सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा और मतों की गणना 30 जुलाई को आठ बजे से होगी। आयोग के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार पंचायतों के कुल 792 पद (ग्राम पंचायत सदस्य के 660, प्रधान के 56, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 73 व जिला पंचायत सदस्य के तीन) विभिन्न जिलों में रिक्त हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी द्वारा 10 जुलाई को सार्वजनिक सूचना जारी करने की तारीख तक और भी जितने पद रिक्त हो जाएंगे उन सभी के लिए उपचुनाव होंगे।
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment