News Updatet:

पहली बार निर्यात आंकड़ा पंहुचा 10000 हजार करोड़ के पार –पढ़े कारपेट कोम्पक्ट का नया अंक ;

प्‍लास्टिक की बोतलों से हो रहा दरी का निर्माण || कालीन नगरी भदोही में बुनकरों के बच्चे में कुपोषण की बढ़ती समस्या || नकली सोना गिरवी रखकर स्टेट बैंक से असली कर्ज, 27 पर मुकदमा|| टेक्सटाइल इंडस्ट्री का हब पानीपत || कुटीर उद्योगों के लिए 800 क्लस्टर होंगे स्थापित|| अपनी अनूठी कारीगरी के लिए भदोही का कालीन उद्योग देश विदेश में पहचाना जाता है || रखी गयी कालीन उद्योग के उम्मीद की पहली ईंट||New Centre-state council to give boost to exports ||चीन और ऑस्‍ट्रेलि‍या की ओर चले भारत के कारपेट निर्माता, नए बाजार की तलाश में इंडस्‍ट्रीपहली बार निर्यात आंकड़ा पंहुचा 8000 हजार करोड़ के पार || कब होगा इंटरेस्ट में कमी कि घोषणा ||कौन करेगा मार्ट का संचालन ||उत्तर प्रदेश कारपेट कौंसिल कब होगा गठन ||विवादों में एसाइड योजना || कश्मीर से तालुक रखने वाले परिषद के चेयरमैन कैसे है भदोही से नाता || वाराणसी एक्सपो को लेकर क्या चल रही है तैयारी ||उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषित कि नयी एक्सपोर्ट पोलिसी EXPORT POLICY (Draft) GOVERNMENT OF UTTAR PRADESH 2015-20 ||योग दिवस पर मैट को लेकर क्यों उठे सवाल

25 July 2013

ग्रामीणों को आसानी से मिलेगी रसोइ गैस

 लखनऊ : सरकार अब ग्रामीणों को भी शहरी क्षेत्र की तरह आसान गैस आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर गांव में बैठे गैस उपभोक्ताओं के घर बुकिंग से अधिकतम सात दिन के अंदर गैस पहुंचाने की तैयारी है। शहर की तर्ज पर एसएमएस पर बुकिंग और आपूर्ति की सूचना उपलब्ध होगी।
वर्तमान में यह सुविधा गैस कंपनियां मंडल मुख्यालयों वाले शहरी उपभोक्ताओं को ही उपलब्ध रही है। ऐसे में खाद्य एवं रसद विभाग ने इसके लिए लोकवाणी केन्द्र के माध्यम से इजी गैस सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसके लिए प्रति बुकिंग दस रुपये देना होगा।
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मौजूदा समय में गैस बुक कराने के बाद 15 दिन से महीने भर गैस एजेंसियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। यही नहीं अमूमन निर्धारित कीमत की तुलना में बुकिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को सौ-दो सौ रुपये ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में शासन ने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से एनआइसी से इजी गैस नामक सॉफ्टवेयर विकसित कराया है। नये सॉफ्टवेयर को गैस कंपनियों के सर्वर से जोड़कर उपभोक्ताओं को यह सुविधा लोकवाणी/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन ने योजना से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी गोंडा की डीएम डॉ.रोशन जैकब सौंपा है।
एसएमएस और आइवीआरएस सुविधा : वर्तमान में राजधानी लखनऊ सहित 20 शहरों में गैस कंपनियां उपभोक्ताओं को एसएमएस और आइवीआरएस सुविधा के तहत तीन से पांच दिन में गैस आपूर्ति कर रही है। इसमें इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद एवं आगरा में उपलब्ध करा रही है। इसी तरह हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसी) लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, बरेली, नोएडा एवं गाजियाबाद और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसी) लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, बहराइच, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, इलाहाबाद, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ और गोंडा जिले के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को टेलीफोन के अलावा एसएमएस और आइवीआरएस से गैस आपूर्ति कर रही है।
यहां शुरुआत की तैयारी : पहले चरण में गोंडा, बस्ती सहित 20 जिलों के ग्रामीण उपभोक्ताओं को इजी गैस सेवा मुहैया कराने की तैयारी है।
यूं उपलब्ध होगी सेवा : गैस उपभोक्ता को अपने नजदीकी लोकवाणी/जन सुविधा केन्द्र या गैस एजेंसी के माध्यम अपनी रिफिल बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग के समय केन्द्र ऑपरेटर द्वारा पावती रसीद दी जाएगी। रसीद में संभावित आपूर्ति की तारीख के उपभोक्ता से संबंधित विस्तृत विवरण शामिल होगा। यही नहीं बुकिंग के तत्काल बाद शहर की तर्ज पर एमएमएस से बुकिंग और आपूर्ति की सूचना दी जाएगी। गैस कंपनियों की पोर्टल भी अपडेट होती रहेगी।
शहरी क्षेत्र में यह है सुविधा : वर्तमान में उपभोक्ताओं को मंडल मुख्यालय वाले शहरी क्षेत्र के एजेंसी में जाकर गैस बुक कराने के अलावा टेलीफोन, एसएमएस, आइवीआरएस, और इंटरनेट से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है
Share it Please

social vision

@post a comment*.

0 टिप्पणियाँ:

Copyright @ 2013 social vision - सोशल विज़न. Designed by carpetcompact | Love for Carpet compact