लखनऊ : सरकार शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए नौकरी डॉट कॉम की तर्ज पर विशेष वेब पोर्टल तैयार करवाएगी। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइडीसी) आलोक रंजन ने बुधवार को श्रम विभाग की समीक्षा बैठक में विशेष वेब पोर्टल तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 72 लाख शिक्षित बेरोजगारों और नियोक्ताओं को आमने-सामने लाने की जरूरत है। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव श्रम शैलेश कृष्ण ने विभाग की प्रगति की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बेरोजगारों रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता की सुविधा, प्रशिक्षण एवं काउन्सलिंग सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। अब सरकार ने एक कड़ी और जोड़ते हुए नौकरी डाट काम की तर्ज पर एक वेब पोर्टल तैयार कराने जा रही है जिसमें राज्य के सभी बेरोजगारों की शिक्षा, कौशल और अन्य जानकारियां अपडेट की जाएगी। आइडीसी ने नये वेब पोर्टल पर देश भर के जितने नियोक्ता और उद्योग हैं जहा राज्य के युवकों को नौकरी मिल सकती है उनकी सभी जानकारियां फीड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे राज्य के बेरोजगारों और देश में उपलब्ध नियोक्ताओं को पोर्टल के माध्यम से आमने-सामने होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को अपने मन-पसंद रोजगार और नियोक्ता से सम्पर्क करने तथा रोजगार सुनिश्चित करने में सहूलियत होगी। यहीं नहीं दूसरी ओर नियोक्ता को भी अपनी आवश्यकता के अनुरूप श्रमिक अथवा कुशल श्रमिक ढूंढ़ने में आसानी होगी।
आइडीसी ने श्रम विभाग को रोजगार मेलों के आयोजन में तेजी लाते हुए शीघ्र ही 375 रोजगार मेले आयोजित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग को करियर काउन्सलिंग कैंप के आयोजन में भी तेजी लानी चाहिए।
शैलेश कृष्ण ने बताया कि 17 जुलाई तक 1231939 बेरोजगार युवकों को रोजगार भत्ता देकर लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 85 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है
@post a comment*.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment